Delhi Fire: फैक्ट्री में आग से 43 लोगों की मौत, 10-10 लाख मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार, सीएम ने दिए  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: राजधानी के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थी और आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो गया है लेकिन हादसे में 43 जाने चली गई. रिपोर्ट्स की मानें तो मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है. फैक्ट्री मालिक की तलाश जारी है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) घटनास्थल पहुंचे. सीएम ने मृतकों को 10- 10 लाख का मुआवजा, घायलों को 1- 1 लाख के साथ मुफ्त इलाज का ऐलान किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अनाज मंडी में हुए भीषण आग हादसे पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि घायल लोगों की चिकित्सा उपचार का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा.

केजरीवाल सरकार  देगी 10-10 लाख मुआवजा-

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अनुराग ठाकुर ने भी मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: अनाज मंडी में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 43, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल ने जताया दुख. 

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वो 600 गज में फैली है और वहां स्कूल बैग पैकेजिंग का काम होता है. पहले एक इमारत में आग लगी और देखते ही देखते आग ने अगल-बगल की दो और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. रिहायशी इलाके में चल रही थीं इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया, कि अधिकतम मौतें दम घुटनें के कारण हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.