गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 65 के समीप उल्लावास (Ullawas) गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह जाने से छह मजदूरों की मौत हो गई. उल्लावास गांव में इमारत ढह (Building Collapse) जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें बचाव कार्य में लगाई गईं थी. हर टीम में 35 लोग हैं. संदेह है कि अब भी एक या दो लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मलबे से अब तक छह शव निकाले गए हैं. बचाव टीमें अब भी लगी हुई हैं.
#UPDATE Building collapse in Ullawas, Gurugram: Two more dead bodies recovered from the site of collapse. Death toll rises to 6. Operations are still underway.
— ANI (@ANI) January 24, 2019
अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीमें और द्वारका से एक टीम सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. गुरुग्राम के अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष को एक स्थानीय निवासी ने सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर फोन कर के इमारत के ढह जाने की सूचना दी थी. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग भी बचाव अभियान में शामिल हैं. बचाव अभियान के शुरुआती दौर में दमकल विभाग के अधिकारी इशाम सिंह ने कहा कि बचाव टीमें कंक्रीट, आयरन ग्रिल और मलबा हटाकर फंसे लोगों को ढूढ रही हैं और उन्हें इस काम में बड़ी मुश्किल हो रही है. संभवत: सात लोग मलबे में फंसे हो सकते है और सभी मजदूर हैं. यह भी पढ़ें- 7 साल की बेटी करती थी शरारत, परेशान होकर मां ने गला डबाकर मार डाला
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब इमारत की चौथी मंजिल के लिए लेंटर डालने का काम चल रहा था. गौरतलब है कि पिछले दो सालों में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस तरह के हादसों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि यह हादसा किस वजह से हुआ इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा.
भाषा इनपुट