राजस्थान (Rajasthan) में आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन (Gujjar Protest) रविवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है. आरक्षण के लिए गुर्जर नेताओं समेत इस समुदाय के लोग दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग (Delhi-Mumbai Rail Route) की पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के चलते इस रूट से जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इस बीच शांतिपूर्वक चल रहा यह आंदोलन अचानक से हिंसक हो गया. जब हिंसक हुए आंदोलनकारियों ने धौलपुर जिले में आगरा-मुरैना राजमार्ग को बंद करने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. ऐसे में गुस्साए आंदोलनकारियों ने पुलिस के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और इस दौरान हुए पथराव में पुलिस के चार जवानों को चोट आई है.
Rajasthan: A clash broke out between police and protesters at Dholpur Highway today where the latter had blocked the road and set vehicles ablaze. The protesters were supporting the ongoing reservation movement by Gujjar community. pic.twitter.com/bq8U2JBCpe
— ANI (@ANI) February 10, 2019
गुर्जर आंदोलन (Gujjar protest) के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कोटा डिवीजन (Kota Division) में 10 फरवरी को 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि 11 फरवरी को चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 12 फरवरी को चलने वाली 12 ट्रेनें और 13 फरवरी को चलनेवाली 15 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
वहीं इस आंदोलन के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने 10 फरवरी को कोटा डिवीजन में चलनेवाली करीब 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जबकि 11 फरवरी को चलनेवाली 5 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इस तरह से कोटा डिवीजन में 55 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
13 trains of Northern Railway commencing on 10 February diverted due to the ongoing Gujjar protest in Kota Division, 5 trains commencing on 11 February diverted. pic.twitter.com/phQ2yFy9rQ
— ANI (@ANI) February 10, 2019
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुर्जर समाज के लोग सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं, जो लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं उनमें गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोग शामिल हैं. गुर्जरों ने यह चेतावनी दी है कि जब तक उनकी 5 फीसदी आरक्षण की मांग पूरी नहीं हो जाती है वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे. यह भी पढ़ें: राजस्थान: गुर्जर आंदोलन के कारण दिल्ली-मुंबई रूट की 2 ट्रेनें रद्द, 20 डायवर्ट
गौरतलब है कि गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने इन गुस्साए आंदोलनकारियों से शांति बरतने की अपील की है, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी करने के लिए राजी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. बता दें कि शनिवार को आंदोलनकारियों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई थी, जो बेनतीजा रही.