गांधीनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिन के भारत दौरे पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच रहे है. उनके दौरे को लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ट्रंप का अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम (Motera stadium) में कार्यक्रम होने वाला है. उस स्टेडियम को सजाने के साथ ही बाहर की दीवारों को भी सजाया जा रहा है. इस बीच ट्रंप के सुरक्षा में किसी तरफ की सेंध ना लगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा. अग्रिम मोर्चे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के जवान खुद होंगे, वहीं दूसरा घेरा भारत के नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (SPG) के कमांडोज का होगा. इसके साथ ही ट्रंप के दौरे को लेकर करीब दस हजार सुरक्षा कर्मी लगाये गए है. जो चप्पे- चप्पे पर नजर रखेंगे. यह भी पढ़े: भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिए अच्छी डील के संकेत, दोनों देशों के बीच हो सकता है बड़ा व्यापार समझौता
अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर मॉक ड्रिल:
Gujarat: mock-drill conducted outside the airport in Ahmedabad, ahead of US President Donald Trump's visit to the city on 24th February. pic.twitter.com/uNOVTcgN3G
— ANI (@ANI) February 21, 2020
भारत दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि 24 तारीख को अहमदाबाद एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले अपने समय से तीन घंटा पहले घर से निकले और अपने साथ जरूरी कागजात रखें. ताकि उनके यात्रा के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
यात्रा के लिए घरों से तीन घंटा पहले निकलें:
Ahmedabad Airport Dir Manoj Gangal: All flights to operate on schedule on Feb24. Passengers advised to arrive 3hrs ahead of scheduled departure. Passengers to carry hard copies of their flight itinerary based on which police authorities to facilitate their journey to the airport.
— ANI (@ANI) February 21, 2020
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. जिनका स्वागत खुद पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत करने वाले हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के लंबे रोड शो का कार्यक्रम है. लगभग आधे घंटे के रोड शो के दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी. ट्रंप के दौरे के दौरान मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन उनके हाथों किया जाएगा. जिसको लेकर स्टेडियम दुल्हन की तरफ सजाया गया है.