प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 69 साल के हो गए है. देश के कई हिस्सों में पार्टी और पीएम मोदी के समर्थक उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मना रहे है. पीएम मोदी अपना जन्मदिन होम टाउन गुजरात (Gujarat) में अपना जन्मदिन मनाएंगे. यही कारण है कि वे सोमवार की शाम गुजरात पहुंच गए है. इस कड़ी में वे केवड़िया ( Kevadiya Dam) में मौजूद सरदार सरोवर बांध पहुंच गए हैं. जहां पीएम मोदी नर्मदा नदी की पूजा अर्चना करने के बाद डैम का जायजा लेंगे. उसके बाद फिर मंदिर में जाएंगे.पीएम मोदी यहां 101 पंडितों के साथ पूजा कराएंगे.
बता दें कि दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. जिसके बाद पीएम मोदी अपने घर जाकर 95 वर्षीया अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन पर सभी नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है.
Gujarat: Preparations underway at Kevadiya Dam in Narmada, ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit today. pic.twitter.com/WXep3pgbDf
— ANI (@ANI) September 17, 2019
गौरतलब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी को आज पूरी दुनिया जानती है. आज पीएम मोदी सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदारों में पुतिन, ट्रंप और चिनफिंग को टक्कर दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी एक अच्छे वक्ता के साथ कई गुणों के धनी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी किसी से पीछे नहीं है. ट्वीटर और फेसबुक पर उनके फॉलोवर की फेहरिस्त काफी बड़ी है.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives in Kevadiya in Narmada district. He will be visiting Sardar Sarovar Dam shortly. pic.twitter.com/oD7vn6qIK6
— ANI (@ANI) September 17, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ. नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं. बचपन में नरेन्द्र मोदी को नरिया कहकर बुलाया जाता था. पीएम मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी. कहतें हैं उसी स्टेशन पर मोदी ने साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाया था.