लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 69वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनके लिए वाराणसी (Varanasi) के संकट मोचन मंदिर में सवा किलो का स्वर्ण मुकुट (Gold Crown) चढ़ाया गया है. पेशे से वरिष्ठ पत्रकार और व्यवसायी डा अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. इसके पूरा हो जाने के बाद उन्होंने यह स्वर्ण मुकुट बजरंग बली के मंदिर में दान दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनके संसदीय क्षेत्र एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही शोभायात्रा की गई और फिर स्वर्ण मुकुट संकट मोचन मंदिर में दान कर दिया गया. पहले मुकुट का बाकायदा पूजन किया गया इसके बाद संकटमोचन मंदिर में अर्पित किया गया. बताया जा रहा है कि यहां कल पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा. जिसके बाद एक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा.
शोभायात्रा का वीडियो-
इस स्वर्ण मुकुट को बनाने में सिंह ने लगभग 55 लाख रूपये खर्च किए है. विशेष कारीगरों की मदद से यह सवा किलो सोने वाला मुकुट 40 दिनों में बनाया गया है. बताया जा रहा है कि स्वर्ण मुकुट बनने के बाद इसे पहले स्पर्श कराने के लिए पीएम मोदी के पास दिल्ली ले जाया गया था. इस मुकुट को बनवाने वाले डा अरविंद सिंह ने कहा कि यह संकल्प पूरा होने की खुशी में भगवान के चरणों में चढ़ाया गया है.