अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरियंट के दो और मामले सामने आये है. इसके साथ ही जामनगर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो आ गई है. बताया जा रहा है की दोनों जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से जामनगर लौटे पहले ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदार है. हाल ही में दोनों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए.
नगर आयुक्त विजयकुमार खराड़ी (Vijaykumar Kharadi) ने बताया कि तीनों संक्रमितों की हालत स्थिर है और उनमें संक्रमण के लक्षण भी नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को अस्पताल में एडमिट किया गया है. Omicron को लेकर भारत में दहशत, क्या बूस्टर डोज को मिलेगी मंजूरी? एक्सपर्ट्स पैनल की बैठक आज
Gujarat | In Jamnagar, 2 people, who came in contact with #Omicron infected person, tested positive for COVID. Their samples were sent for testing. Tests revealed that they both had Omicron. All 3 are stable, asymptomatic & in hospital: Vijaykumar Kharadi, Municipal Commissioner pic.twitter.com/blrRlMRBSF
— ANI (@ANI) December 10, 2021
उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे से लौटे 72 वर्षीय व्यक्ति के ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके करीबी संपर्को से नए नमूने लिए गए थे और उन्हें पहले कोविड-19 जांच के भेजा गया था. इनमें से दो मामले पॉजिटिव मिले. एक पॉजिटिव संक्रमित की पत्नी (47) और दूसरा उसका देवर (35) है.
दोनों के सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए गांधीनगर में गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान (जीबीआर) प्रयोगशाला भेजा गया था. रोगी की पत्नी भी जिम्बाब्वे से है. जामनगर के पास मोरकदा गांव में 72 वर्षीय व्यक्ति बीते शनिवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था, जो कि गुजरात में ओमिक्रॉन का पहला मामला था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘ओमीक्रोन’ को ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ की श्रेणी में रखा है. केंद्र के अनुसार, "अधिक जोखिम" वाले देशों में ब्रिटेन सहित यूरोपीय देश और दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग तथा इज़राइल शामिल हैं.