गुजरात (Gujarat) के कई शहरों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. कहीं जलजमाव तो कहीं बाढ़ जैसी स्थति. कई इलाकों में तो पानी घर में भर गया है. गुजरात के द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर इलाके में बीते दिन जमकर बरसात हुई है. वहीं जूनागढ़ से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक ब्रीज (Bridge) पानी की तेज बहाव के आगे ताश के पत्तों की भांति धराशाई हो गया. जूनागढ़ का यह ब्रीज बामनसा गांव (Bamnasa Village) का है. रिपोर्ट के अनुसार इस ब्रीज का निर्माण जल्दी कराया गया था. फिलहाल इस हादसे में किसी के ह्तातात होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं घटना के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गई है.
बता दें कि गुजरात के कई जिलों में रविवार को भारी भारी बारिश हुई. जिसमें देवभूमि द्वारका जिले के खाम्भालिया तहसील में दिन में 434 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस तहसील में शाम छह से रात आठ बजे के बीच दो घंटे के दौरान 292 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे इलाकों में काफी पानी भर गया. जबकि सौराष्ट्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ- साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिन भर भारी बरसात हुई.
ANI का ट्वीट:-
Gujarat: A newly-built bridge in Bamnasa village of Junagadh collapses following heavy rainfall. pic.twitter.com/oySMjJSg8c
— ANI (@ANI) July 6, 2020
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन में सौराष्ट्र और उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है. सुरेंद्रनगर जिले में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति के डूबने का अंदेशा है. वह एक पिकअप वैन में सफर कर रहा था जो पानी की तेज लहरों में बह गई. वहीं प्रशासनिक अधिकारी हालात के मद्देनजर पूरी तैयारियों में जुट गए हैं. (भाषा इनपुट )