नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. इस बीच यह निर्णय लिया गया है कि दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिकों को सरकार वापस उनके राज्य में भेजेगी. इसी बीच गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) शहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सूरत के प्रवासी श्रमिकों और पुलिस के बीच झड़प होता दिखाई दे रहा है. खबर के अनुसार लॉकडाउन की वजह से वहां फसें प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं. इसके लिए वह विशेष ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे थे. इसी बीच उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई.
घटना के पश्चात् ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला हैं. वह यहां रोजी रोजगार के लिए आया था. उसका कहना है कि वह यहां एक मील में काम करता है, लेकिन उसे अभी तक मार्च महीनें का भी पगार नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में उनके पास खाने का भी ठिकाना नहीं है. उनका कहना है सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी है. पुलिस उन्हें आकर डराती धमकाती रहती है.
#WATCH Gujarat: A clash erupts between migrant workers & police in Surat. The workers are demanding that they be sent back to their native places. pic.twitter.com/aiMvjHGukY
— ANI (@ANI) May 4, 2020
यह भी पढ़ें- गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 200 के पार
सूरत, 'बिहार का रहने वाला हूं यहां मील में काम करता हूं। अभी तक हमें मार्च की पगार भी नहीं मिली है। खाने का ठिकाना नहीं है, सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी है। पुलिस वाला आता है, मारता है, डराता है और जाता है: प्रवासी मजदूर #गुजरात https://t.co/bmrqcBK3aI pic.twitter.com/rrHjDuWrO1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात में इस महामारी के सर्वाधिक संक्रमित मरीज हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 4 सौ 28 है. इसके अलावा इस महामारी से अबतक 2 सौ 90 लोगों की मौत हो चूकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 42 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.