Ayodhya Ram Mandir: गुरु रामदास जी की पावन नगरी पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से एक विशेष जत्था अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुका है. धर्मनगरी में होने वाले भव्य श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सेवा करने के लिए यह जत्था निहंग सरदार रासुलपुर जी के नेतृत्व में रवाना हुआ है.
इस पावन यात्रा में शामिल निहंग सज्जन, श्री राम मंदिर निर्माण उद्घाटन के दौरान श्रमदान करेंगे और आगामी महामहोत्सव के दौरान सेवा कार्य में तत्पर रहेंगे. निहंग बाबा हरजीत सिंह रासुलपुर जी द्वारा, मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी.
निहंगों का यह सेवाभाव, सदियों से चली आ रही उनकी परंपरा का प्रमाण है. गुरुओं के प्रति समर्पण और सतगुरु की सेवा ही उनके जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होता है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपनी श्रमदान सेवा देकर, निहंग समाज धर्म और मानवता के प्रति अपनी निष्ठा को प्रदर्शित कर रहा है.
To celebrate Grand Ram Mandir Pran Pratishtha, a group of Nihangs left from Punjab under the leadership of Nihang Rasulpur for service in Ayodhya
Langar will be run by Nihang Baba Harjeet Singh Rasulpur for devoteespic.twitter.com/iKkGANjfZ1
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 9, 2024
राम नगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और हर्षोन्माद से सराबोर है. 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में अपार उत्साह है. हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और मंदिर के निर्माण का हर पल एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.
बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा