पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में धीरापुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट पर सोमवार तड़के ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. रक्षा सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ये ग्रेनेड फेंका. ब्लास्ट के बाद पठानकोट और पंजाब के सभी पुलिस नाके हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. साथ ही पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन और अन्य आर्मी कैंट इलाकों की सुरक्षा बढ़ा गई है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. पाकिस्तान के गिरफ्तार आतंकी का खुलासा, भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए ISI करती है मदद.
इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रेनेड के टुकड़े घटनास्थल से बरामद किए हैं. पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, पठानकोट में आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. उन्होंने कहा, "एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है. घटना की जांच जारी है."
सीसीटीवी फुटेज से हो रही है जांच
Punjab | A grenade blast took place near Triveni Gate of an Army camp in Pathankot. Further investigation is underway. CCTVs footage will be probed: SSP Pathankot, Surendra Lamba pic.twitter.com/NsVSQxz0eF
— ANI (@ANI) November 22, 2021
घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान की जा रही है. इससे पहले पांच साल पहले, पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया था.