विदेशी पर्यटकों के पधारने से देश का खजाना हुआ मालामाल, जानें कितनी हुई कमाई
विदेशी पर्यटक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अथक प्रयासों के बदौलत देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourist) की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है. आपको बता दें कि पर्यटन सेक्टर किसी भी देश की अर्थव्‍यवस्‍था के मजबूती लिए बहुत अहम होता है. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल भारत आए विदेशी पर्यटकों से देश के खजाने में 27.7 अरब अमरीकी डॉलर की विदेशी मुद्रा जमा हुई.

वित्त मंत्रालय के मुताबिक भारत में 2017-18 में विदेशी पर्यटन आगमन (एफटीए) 14 प्रतिशत से बढ़कर 10.4 मिलियन तथा विदेशी मुद्रा से आमदनी (एफईई) में 20.6 प्रतिशत से 28.7 अरब अमरीकी डॉलर की वृद्धि हुई. जबकि यह क्षेत्र 2018-19 में मंदी का सामना कर रहा है. 2017-18 में 10.4 मिलियन की तुलना में, 2018-19 में विदेशी पर्यटन आगमन (एफटीए) 10.6 मिलियन रहा है.

यह भी पढ़े- दुनिया के इन 5 देशों में कई दिनों तक नहीं होती है रात, चमकते सूरज का दिलकश नजारा करता है पर्यटकों को आकर्षित

उधर, वृद्धि के संबंध में, एफटीए की वृद्धि दर 2017-18 में 14.2 प्रतिशत से घटकर 2018-19 में 2.1 प्रतिशत हो गई है. पर्यटन से प्राप्‍त होने वाली विदेशी मुद्रा आय (एफईई) 2017-18 में 28.7 अरब अमरीकी डॉलर से 2018-19 में घटकर 27.7 अरब अमरीकी डॉलर रह गई है. वृद्धि के संबंस में एफईई 2017-18 में 20.6 प्रतिशत से घटकर 2018-19 में -3.3 प्रतिशत हो गया है.

आपको बता दें कि हाल के वर्षों में विदेशी पर्यटन में तेजी आई है. 2016 के 21.87 मिलियन से 2017 के दौरान 23.94 मिलियन भारतीय नागरिकों ने भारत से प्रस्‍थान किया, जो 9.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. यह भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की तुलना में दोगुने से अधिक है.