NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, जूनियर एग्जीक्यूटिव की निकली पोस्ट्स, जाने डिटेल्स
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा मौका है. एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नौकरी के संबंधित उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है.
NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC में युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा मौका है. एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नौकरी से संबंधित उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है.एनटीपीसी की इस नौकरी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखरी तारीख 28 अक्टूबर 2024 है.
एनटीपीसी में 50 पदों पर यह भर्ती होने जा रही है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि विज्ञान में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. ये भी पढ़े:SSC GD Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में निकली भर्तियां, जाने डिटेल्स
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 27 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है.
आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इस नौकरी के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 40,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
एनटीपीसी में इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए आवेदन कर दें.