MP: कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी! चीता निर्वा ने दिए पांच बच्चों को जन्म, कुल संख्या हुई 29 (Watch Video)
Photo- @iAtulKrishan1/X

Kuno National Park Welcomes 5 New Cheetah Cubs: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को जानकारी दी कि चीता 'निर्वा' ने पांच नन्हे चीतों को जन्म दिया है. अब कूनो में चीतों की कुल संख्या, बच्चों समेत, 29 हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए इसे भारत के वन्यजीव संरक्षण के लिए गर्व का पल बताया. उन्होंने कहा कि "कूनो में चीतों की बढ़ती संख्या 'चीता प्रोजेक्ट' की सफलता और भारत की जैव विविधता की समृद्धता को दर्शाती है." साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता को भी सराहा, जिनके प्रयासों से वन्यजीव संरक्षण के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कूनो की पूरी टीम, संरक्षण विशेषज्ञों और इस मिशन से जुड़े सभी सहयोगियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.्

ये भी पढें: MP के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने दो नन्हे शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने फोटो पोस्ट कर दी जानकारी (See Pic)

चीता निर्वा ने दिए पांच बच्चों को जन्म

गौरतलब है कि अप्रैल में दो दक्षिण अफ्रीकी चीते, प्रभाष और पावक जो पहले कूनो में थे, उन्हें नीमच और मंदसौर जिलों में फैले गांधी सागर अभयारण्य में स्थानांतरित कर दिया गया था. भारत में चीतों को दोबारा बसाने की यह परियोजना सितंबर 2022 में शुरू हुई थी, जब नामीबिया से आठ चीते पांच मादा और तीन नर लाए गए थे. यह दुनिया का पहला इंटर-कॉन्टिनेंटल चीता ट्रांसलोकेशन मिशन था. इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते भारत आए.

निर्वा के नए बच्चों के जन्म से पहले तक, कूनो में 24 चीते थे, जिनमें से 14 भारत में पैदा हुए थे. अब दो चीतों के गांधी सागर भेजे जाने और निर्वा के पांच बच्चों के जन्म के बाद भारत में चीतों और उनके बच्चों की कुल संख्या 31 हो गई है.

यह बढ़ती संख्या न केवल 'चीता प्रोजेक्ट' की सफलता को दर्शाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि भारत अपने वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए किस तरह गंभीर प्रयास कर रहा है.