Pune Metro Update: पुणे के नागरिकों के लिए एक खुशखबर है. यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर मेट्रो की सेवा रात को 11 बजे तक शुरू रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.बढ़ती यात्री मांग के अनुरूप, जनवरी 2025 के आखरी से मेट्रो सेवा रात 11.00 बजे तक शुरू रहेगी.
वर्तमान में, वनाज़-रामवाड़ी और पिंपरी-स्वारगेट कॉरिडोर पर आखिरी ट्रेनें रात 10 बजे छुटती है. अब इसको एक घंटा आगे बढ़ाया गया है. जिसके कारण हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. रात में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए ये फैसला फायदेमंद रहेगा. ये भी पढ़े:Pune Metro Updates: पुणे में पीएम मोदी स्वारगेट मेट्रो रूट का करेंगे उद्घाटन, शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
सुबह 6 बजे तक रात 11 बजे तक दौड़ेगी मेट्रो
पुणे मेट्रो ने अब सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सेवा जारी रखने का फैसला किया है. रात 10 बजे के बाद हर रूट पर 10 मिनट के अंतराल पर 6 अतिरिक्त फेरियां चलाई जाएगी. इसका लाभ सीधे तौर पर रात में सफ़र करनेवाले यात्रियों को होगा. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखकर ये निर्णय लिया गया है. रेलवे स्टेशन , एयरपोर्ट से आनेवाले यात्रियों को सुविधा मिले, इसका ये उद्देश्य है. हर एक 10 मिनट में ट्रेन दौड़ेगी.1 जनवरी 2025 से मेट्रो ट्रेन से कुल 20 लाख लोगों ने सफर किया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर ये फैसला लिया गया है.
पुणे मेट्रो का तीसरा मार्ग कब शुरू होगा?
हिंजवडी से शिवाजीनगर तक 23 किलोमीटर लंबी तीसरी मेट्रो लाइन के लिए पुणेवासियों के लिए इंतजार की अवधि बढ़ गई है. शुरुआत में उम्मीद थी कि यह मार्ग मार्च 2025 तक खुल जाएगा. लेकिन आचारसंहिता के कारण इस प्रोजेक्ट को समय लग गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब ये मेट्रो मार्ग सितम्बर 2025 को शुरू हो सकता है. इस मार्ग के शुरू होने पर हिंजवडी आईटी हब के रोजाना के यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. काम की गति बढ़ाकर इस प्रोजेक्ट को तय समय पर पूरा करने की बात अधिकारियों ने कही है.