EPFO Update 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. अब पेंशनधारकों को सभी महत्वपूर्ण जानकारी डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से मिलेंगी.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़ी अहम जानकारी अब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध होगी. अब कर्मचारी डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से पीएफ से जुड़ी हर जानकारी कुछ ही क्लिक में देख सकेंगे.ईपीएफओ ने अब अपने कर्मचारियों को डिजीलॉकर के जरिए सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. डिजीलॉकर पर अब पीएफ बैलेंस, पासबुक, जमा ब्याज समेत अन्य अहम जानकारी उपलब्ध होगी.
इससे करोड़ों कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें बार-बार अलग-अलग ऐप्स या पोर्टल्स पर भटकना नहीं पड़ेगा. ये भी पढ़े:EPFO Launch Aadhaar-Based Face Authentication: ईपीएफओ ने लॉन्च की फेस ऑथेंटिकेशन वाली नई सुविधा, कर्मचारी अब खुद जनरेट कर सकेंगे अपना UAN; पढें डिटेल्स
UAN नंबर, पेंशन और सर्टिफिकेट भी होंगे डिजिटल
डिजीलॉकर पर ईपीएफओ से संबंधित सभी ज़रूरी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे, जिसमें ,युएएन नंबर, पेंशन डिटेल्स, और स्कीम सर्टिफिकेट भी शामिल हैं. इससे कर्मचारियों को किसी दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
उमंग ऐप के साथ अब डिजीलॉकर में भी मिलेगी जानकारी
अब तक ईपीएफओ की ये सभी सेवाएं सिर्फ उमंग ऐप पर ही उपलब्ध थीं. लेकिन अब डिजीलॉकर में भी इन सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है. यानी कर्मचारी अब दो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी ईपीएफओ से जुड़ी सेवाएं देख सकते हैं.
युएएन वेरिफिकेशन की नई सुविधा शुरू
ईपीएफओ ने 18 जुलाई से युएएन नंबर को वेरीफाई करने की नई सुविधा उमंग ऐप में शुरू की है.अब कर्मचारी उमंग ऐप के जरिए अपना युएएन (Universal Account Number) आसानी से और सुरक्षित तरीके से वेरीफाई कर सकते हैं.
युएएन नंबर की अनिवार्यता क्यों है ज़रूरी?
युएएन नंबर सिर्फ ईपीएफओ खाते के लिए ही नहीं, बल्कि Employment Linked Incentive (ELI) जैसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी अनिवार्य है. ऐसे में हर कर्मचारी के पास यह नंबर होना आवश्यक है. यह नंबर उमंग ऐप के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है.
डिजीलॉकर में कैसे मिलेगी ईपीएफओ जानकारी?
डिजीलॉकर एक सरकारी डिजिटल ऐप है, जिसमें पहले से ही आधार कार्ड, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी दस्तावेज़ सेवाएं मौजूद हैं. अब इसी प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ की जानकारियां भी जुड़ने जा रही हैं. संभावना है कि उपयोगकर्ताओं को केवल अपना युएएन नंबर दर्ज करना होगा और पूरी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी.
जल्द होगी घोषणा
हालांकि अभी तक इस सुविधा को लेकर अंतिम आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही सरकार या ईपीएफओ की ओर से इस पर विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है.













QuickLY