सीएम मनोहर पर्रिकर ने एयर स्ट्राइक के लिए वायुसेना को दी बधाई, गोवा मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिलने के बाद किया यह ट्वीट
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: IANS)

पणजी: 26 फरवरी, मंगलवार की सुबह पाकिस्तान (Pakistan) के बालाघाट (Balaghat) में जैश के सबसे बड़े आतंकी शिविर (Terrorist Camp) को नेस्तानाबूत करके भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले का प्रतिशोध ले लिया है. वायुसेना (Indian Air Force) के इस साहसिक अभियान की देशभर में सराहना की जा रहा है. ऐसे में भला गोवा के मुख्यमंत्री (Goa Chief Minister) मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आंतकवादी शिविर पर हमले के लिए वायुसेना को बधाई दी है. माना जा रहा है कि इस हवाई हमले में 350 आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं.

मंगलवार की शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद पर्रिकर ने ट्वीट किया कि मैं भारतीय वायुसेना को उसके साहसिक अभियान के लिए बधाई देता हूं. यह भारतीय वायुसेना की अद्वितीय आक्रमण क्षमता का प्रमाण है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में न्यू इंडिया अपनी शक्ति में विश्वास करता है और आतंकवाद तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में समझौता नहीं करता है. बता दें कि मनोहर पर्रिकर जब 2014-17 के दौरान रक्षामंत्री रहे थे, तब देश के पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर दोहरी सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.

दरअसल, पिछले एक साल से अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) से जूझ रहे पर्रिकर को मंगलवार की शाम को ही गोवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है. अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा था कि पर्रिकर को मंगलवार की शाम या बुधवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

गौरतलब है कि पर्रिकर पिछले एक साल से पेंक्रियाज के कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज अमेरिका के साथ ही दिल्ली के एम्स और मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. पिछले साल 14 फरवरी को वे बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को हुई खून की उल्टी, हालत स्थिर

अस्पताल में भर्ती कराए जाने के अगले दिन उन्हें मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल ले जाया गया और बाद में वह इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए थे. पिछले साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institutes of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया था और 14 अक्टूबर को वह गोवा वापस लौट आए. 31 जनवरी को उन्हें वापिस दिल्ली ले जाया गया था, जहां से वह 5 फरवरी को वापस गोवा लौट आए.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)