Ghaziabad Shocker: गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका से लूटी कार
Delhi Police Photo Credits: IANS

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर : गाजियाबाद के लोनी इलाके में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाशों के दिलों में अब पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. बदमाशों ने गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक शिक्षिका से दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर कार लूट ली और फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन भी किया है.

थाना लोनी के चिरौरी चौकी इलाके में धारीपुर गांव और थाना टीला मोड़ में पड़ने वाले रिस्तल गांव के बीच में लूट की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि वहां पर एक शिक्षिका सरिता वर्मा मौजूद थींं. उन्होंने बताया कि वह सिरौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं और स्कूल से पढ़ा कर अपने घर वापस जा रही थीं. यह भी पढ़ें : Rituals Begin in Ram Temple: 16 जनवरी से राम मंदिर में अनुष्ठान होंगे शुरू

पुलिस को जानकारी मिली कि सरिता वर्मा अपनी होंडा अमेज कर से वापस जा रही थीं. इसी दौरान तीन लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए और बंदूक की नोक पर उनकी गाड़ी रूकवाई, उनके साथ धक्का-मुक्की की और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.