Ghaziabad Crematorium Incident: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में श्मशान में रविवार को छत गिर जाने से हादसे ने अब तक 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने घटना के बाद ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले तीन लोगों के साथ जूनियर इंजिनियर को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है कि मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
घायलों के बारे में गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने बताया कि 20 घायलों में से 8 की हालत नाजुक है और उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मीडिया के बातचीत में पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा, कॉरिडोर लगभग 25 फीट लंबा था और प्रथम ²ष्टया ऐसा लगता है कि भारी बारिश की वजह से यह नीचे आ गया. वहीं सीएम योगी के निर्देश के बाद मेरठ मंडल आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक की देखरेख में मामले की जांच चल रही है. गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारी भी उनकी सहायता कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Tragedy: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट आए लोगों पर गिरा लिंटर, 17 की मौत, सीएम योगी ने दुख जताते हुए कहा- पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे
घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत आदि नेताओं ने दुःख जताया हैं. (इनपुट आईएएनएस)