Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई में गणेशोत्सव त्योहार को लेकर तैयारियां शुरू, GSB सेवा मंडल ने कराया 400.58  करोड़ का सबसे महंगा बीमा!
Ganesh Chaturthi 2024 (Photo: Pixabay))

Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई समेत महाराष्ट्र में 6 सितम्बर से गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली है. जिसको धूम 10 दिन तक 17 सितम्बर तक देखने को मिलेगी. जिस त्योहार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मूर्तिकार गणेश भगवन की मूर्ति बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं. ताकि समय पर सभी भक्तों को भगवान की मूर्ति को वे दे सके. गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में छोटी गणपति के साथ ही बड़े गणपति पंडालों में बैठाये जाते हैं. छोटे गणपति को छोड़ दे दो बड़े गणपति जैसे लाल बाग़ का राजा, अंधेरी का राजा, सिंग सर्कल की जीएसबी सेवा मंडल की गणपति आदि मंडल की तरफ से गणपति का बीमार कराया जाता है. यह भी पढ़े: When is Ganesh Chaturthi 2024? कब है गणेश चतुर्थी, जानें तिथि, समय और महत्व

गणपति त्योहार को लेकर GSB सेवा मंडल जो सबसे अमीर गणपति की मूर्ति के लिए हर वर्ष चर्चा में रहता है उस मंडल की तरफ से 400.58 करोड़ का बीमा करवाया गया है.

पांच दिन की गणपति

GSB सेवा मंडल की गणपति 5 दिन की होती है. 5 दिनों के गणेश उत्सव में हर दिन हजारों की तादात में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस सोनेदौरान श्रद्धा के साथ पैसों के साथ सोने चांदी  का भी चढ़ाव चढ़ाते हैं. जिससे सिर्फ पांच दिन में करोड़ो रुपये का चढ़ाव चढ़ाया जाता है.

2023 में लिया था 360 करोड़ से ज्यादा का बीमा कवर

GSB सेवा मंडल की तरफ से हर साल गणपति का बीमा कवर कराया जाता है. पिछले साल 2023 में इस मंडल ने 360.40 करोड़ रुपए का बीमा कवर लिया था.