Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना संकट के बीच देश में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की धूम मची है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और दस दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. लोग अपने घरों में गणपति जी की मनमोहक प्रतिमाएं लेकर आते हैं, जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है. इसी कड़ी में ओडिशा (Odisha) के एक कलाकार (Artist) ने कमाल कर दिया है. गंजाम जिले (Ganjam District) के बेरहामपुर (Berhampur City) के आर्टिस्ट सत्यनारायण मोहराना (Satyanarayan Moharana) लघु मूर्तियां बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की सबसे छोटी प्रतिमा बनाने का प्रयास किया है.
सत्यनारायण मोहराना का कहना है कि उन्होंने पत्थर पर नक्काशी करके भगवान गणेश की सबसे छोटी गणेश प्रतिमा को बनाया है. जिसका माप 3 मिमी, 5 मिमी, 1 सेमी है. इस कलाकार की मानें तो उन्होंने जल प्रदूषण को कम करने के लिए फिटकरी से एक छोटा सा गणेश भी बनाया है. बता दें कि फिटकरी आसानी से पानी में घुल जाती है. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 3 हजार फीट की ऊंचाई पर विराजमान हैं ढोलकल गणेश, जानें 10वीं शताब्दी में बने इस प्राचीन मंदिर से जुड़ी कथा
गौरतलब है कि पिछले साल मोहराना ने पुरी में रथयात्रा के नंदीघोष रथ की 1.3 सेमी ऊंची लघु प्रतिकृति बनाई थी. मोहराना शौकिया मूर्तिकारों और कलाकारों के परिवार से हैं. उनके बड़े भाई संजय मोहराना और पिता सुभाष चंद्र मोहराना शौकिया तौर पर मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण करते हैं.