Ganesh Chaturthi 2020: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान हर साल लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है, जहां मन्नतों के राजा के दर्शन कर भक्त मुरादों की झोली भरकर अपने घर लौटते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लालबागचा राजा गणपति मंडल (Lalbaugcha Raja Ganpati Mandal) ने गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमा की स्थापना नहीं की है. हालांकि लालबागचा राजा गणपति मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी पर एक सराहनीय पहल जरूर की गई है. दरअसल, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के इस पावन अवसर यहां ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप (Blood And Plasma Donation Camp) का आयोजन कर आरोग्य उत्सव (Arogya Utsav) मनाया जा रहा है. इस 11 दिवसीय अभियान को पंडाल समिति ने आरोग्य उत्सव का नाम दिया है, जिसका मकसद जीवन को बचाना है, क्योंकि ब्लड और प्लाज्मा घातक स्थितियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
कोरोना संकट के बीच इस साल गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के बजाय रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर के आयोजन का फैसला पिछले महीने ही लिया गया था. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने उन सभी पर अंकुश लगाया था जो 4 फीट से अधिक ऊंची मूर्तियों की स्थापना करते हैं. दरअसल, लालबागचा राजा समिति द्वारा हर साल 18-20 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. लाखों की तादात में भक्त मन्नतों के राजा के दर्शन के लिए लालबागचा राजा के दरबार में पहुंचते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020 Celebrations: श्री सिद्धिविनायक मंदिर की आरती से लेकर ड्राई फ्रूट से बने गणपति बप्पा तक, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा है गणेशोत्सव (Watch Pics & Videos)
देखें ट्वीट-
Maharashtra: Lalbaugcha Raja Ganpati Mandal is conducting a blood & plasma donation camp in Mumbai while celebrating its Arogya Utsav on the occasion of #GaneshChaturthi.
President of Mandal says, "Due to #COVID19, we are conducting this camp instead of a Ganesh pandal." pic.twitter.com/OVuqA4IIck
— ANI (@ANI) August 22, 2020
मंडल अध्यक्ष बालासाहेब सुदाम कांबले का कहना है कि इस साल कोविड-19 के कारण हम गणेश पंडाल के बजाय इस शिविर का संचालन कर रहे हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि अगले साल गणेशोत्सव का जश्न सामान्य हो जाएगा. गौरतलब है sma Donation Camp to Celebrate Arogya Utsav" class="eventtracker" data-event-sub-cat="English-click-Desktop" data-event-cat="Hindi">English