Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को ठग रहे जालसाज, फर्जी कॉटेज बुकिंग से रहें सावधान; यहां करें शिकायत
Photo- X/@Cyberdost

Maha Kumbh Fake Cottage Booking Alert: महाकुंभ 2025 के आयोजन में अभी से फर्जी बुकिंग घोटाले सामने आने लगे हैं. इन घोटालों में कई लोग श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान कॉटेज बुकिंग के नाम पर धोखा दे रहे हैं. फर्जी ऑपरेटर नकली पत्रों और दस्तावेजों के माध्यम से लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं. इन दस्तावेजों में दावा किया जाता है कि वे महाकुंभ के लिए बुकिंग कंफर्म करवा रहे हैं, लेकिन असल में ये सब धोखा है. इस तरह के फर्जी ऑपरेटरों से बचने के लिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.

महाकुंभ की बुकिंग की जानकारी केवल सरकारी वेबसाइटों और अधिकृत एजेंसियों से ही प्राप्त करें, ताकि आप ठगी का शिकार न हो सकें.

ये भी पढें: Fact Check: क्या पीएम मुद्रा योजना द्वारा सभी के खाते में ₹1999 आएंगे? जानें इस फर्जी दावे की असली सच्चाई

 

फर्जी कॉटेज बुकिंग से रहें सावधान

कहां दर्ज कराएं शिकायत?

अगर आपको किसी भी तरह का फर्जी सर्टिफिकेट या दस्तावेज़ मिले, तो तुरंत उसे नज़रअंदाज़ करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. ऐसे मामलों में तुरंत http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि मामले की उचित जांच हो सके और अन्य लोगों को भी इस धोखाधड़ी से बचाया जा सके.

धोखाधड़ी से बचें

महाकुंभ एक धार्मिक और आध्यात्मिक अवसर है, और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण आयोजन में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए यह जरूरी है कि हम सिर्फ सत्यापित और आधिकारिक माध्यमों का ही इस्तेमाल करें.