
पिंपरी-चिंचवड, महाराष्ट्र: पिछले कुछ वर्षो में शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर काफी लोगों के साथ फ्रॉड किया गया है. जिसके कारण लोगों को लाखों रूपए गंवाने पड़े है. अब पिंपरी चिंचवड में शेयर मार्केट के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है की तीनों को पुणे जिले में लाकर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर इनके साथ फ्रॉड किया गया है.
कभी इन्वेस्टमेंट के नाम पर तो कभी डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से आम नागरिकों को जमकर लुटा जा रहा है. इस घटना में पुलिस ने रोहित पटाडिया, विशाल कदम और रमजान सादिक चौहान को गिरफ्तार किया है. तो वही इस मामले का मुख्य आरोपी सूरज खेडेकर फरार बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:Pune Cyber Fraud: इन्वेस्टमेंट करके अच्छे रिटर्न के नाम पर डॉक्टर से फ्रॉड, साइबर अपराधियों ने लगाया 1 करोड़ से ज्यादा का चुना, पुणे की घटना
लाखों रूपए की लोगों के साथ ठगी
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए इन सभी आरोपियों ने मिलकर पिंपरी चिंचवड़ में एक इन्वेस्टर से अलग-अलग बैंक अकाउंट में 67 लाख 69 हजार 950 रुपये जमा कराए. पुलिस जांच में पता चला कि इस माध्यम से लाखों रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी की गई है.
राजस्थान से तीनों को लाकर ठगी
पिंपरी चिंचवड़ शहर की साइबर पुलिस ने शेयर बाजार के नाम पर राजस्थान के नागोर गांव से लोगों को पुणे जिले में लाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनके बैंक खाते खोलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.