नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. बुधवार को हरियाणा के विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें जून में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक बिश्नोई (53) ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
बिश्नोई ने बुधवार को कहा था कि यह भाजपा तय करेगी कि आदमपुर से उपचुनाव कौन लड़ेगा, लेकिन वह और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई वहां से चुनाव लड़ें. गौरतलब है कि चार बार विधायक और दो बार सांसद रहे बिश्नोई पार्टी से पहले से ही नाराज चल रहे थे.
बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्वोई
Delhi | Kuldeep Bishnoi who resigned as Haryana MLA yesterday joins BJP in the presence of CM ML Khattar
He was expelled from Congress in June. pic.twitter.com/VYaJMwQVIZ
— ANI (@ANI) August 4, 2022
इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त न किए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं. पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे.
वर्ष 2005 में राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बिश्नोई और उनके पिता भजनलाल ने 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) बनाई थी. हजकां ने बाद में भाजपा और दो अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और 2014 का लोकसभा चुनाव हरियाणा में साथ लड़ा था. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया था.