Guntur Shocker: पूर्व CM की कार ने एक को कुचला, स्वागत के लिए आए कार्यकर्ता की मौके पर मौत, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का भयावह वीडियो आया सामने;VIDEO
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के काफिले की कार ने एक कार्यकर्ता को कुचल दिया. ये घटना गुंटूर जिले के येतुकुरु इलाके में हुई. इस घटना का भयावह वीडियो सामने आया है.
गुंटूर, आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के काफिले में शामिल एक वाहन ने उनके ही एक समर्थक को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा गुंटूर जिले के येतुकुरु इलाके में हुआ, जब रेड्डी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.रेड्डी जैसे ही रेंटापल्ली गांव पहुंचे, उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. समर्थक फूल बरसा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान, 54 वर्षीय चिली सिंगैया नामक कार्यकर्ता, जो वेंगलयपालेम गांव से आया था, अचानक काफिले की एक कार के नीचे आ गया.
जिसके कारण उसका सिर कार के पहिए के नीचे आ गया और वह कुचला गया. इस भयावह का एक्सीडेंट सोशल मीडिया X पर @k_gauravs नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, RTC बस ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, 8 जख्मी
पूर्व सीएम की कार ने एक को कुचला ( विचलित करनेवाला वीडियो)
वीडियो में दिखा भयावह मंजर
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे समर्थकों की भीड़ में अचानक अफरा-तफरी मचती है और सिंगैया जमीन पर गिर जाता है. कुछ ही पलों में काफिले की एक कार उसके ऊपर से गुजर जाती है, पहिया सीधे उसकी गर्दन पर चढ़ता है.हादसे के तुरंत बाद घायल शख्स को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना के वक्त सिंगैया बुरी तरह घायल हो गए थे और गंभीर आंतरिक चोटें आई थीं.
पुलिस जांच में काफिले की लापरवाही उजागर
गुंटूर के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार और महानिरीक्षक एस. एस. त्रिपाठी ने बताया कि काफिले में करीब 30 से 35 वाहन शामिल थे, जबकि अधिकृत अनुमति सिर्फ तीन गाड़ियों के लिए थी. अब सवाल उठ रहे हैं कि बिना अनुमति के इतनी गाड़ियां काफिले में कैसे शामिल हो गईं.पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की गहराई से जांच की जाएगी और अगर सुरक्षा मानकों की अनदेखी या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.