दो दिवसीय दौरे पर UAE के लिए रवाना हुईं सुषमा स्वराज, गांधी-जायद डिजिटल म्यूजियम का करेंगी उद्घाटन
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits ANI)

दुबई: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज Foreign Minister sushma Swaraj अबुधाबी में एक डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगी जो महात्मा गांधी और आधुनिक संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के संस्थापक शेख जायद के जीवन, कामों और दर्शन को प्रदर्शित करेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गांधी-जायद डिजिटल संग्रहालय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और शेख जायद के जन्म के शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सुषमा तीन और चार दिसंबर को दो दिवसीय यूएई दौरे पर रहेंगी जहां वह अर्थव्यवस्था और तकनीकी सहयोग पर भारत-यूएई संयुक्त आयोग के 12वें सत्र की बैठक की अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ सह अध्यक्षता करेंगी.