Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर जारी, 2.62 लाख लोग हुए प्रभावित, दो और लोगों की हुई मौत
Credit- Twitter -X

Assam Flood:  असम में जमकर बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ आ चुकी है. इस बाढ़ से 2.62 लाख लोग प्रभावित हुए है. जानकारी के मुताबिक़ 12 जिलों में बाढ़ से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. इस बाढ़ से दो और लोगों की मौत हो गई है. रविवार को बाढ़ से और स्थिति खराब हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ दो स्थानों पर ब्रह्मपुत्र समेत पांच प्रमुख नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने लोकसभा क्षेत्र डिब्रूगढ़ में स्थिति का जायजा लिया, जो बाढ़ से प्रभावित है.बताया जा रहा है की जिला मुख्यालय शहर कई दिनों से पानी में डूबा हुआ है. ये भी पढ़े :Car Crashed Into The Road: गुजरात में बारिश के कारण सड़के हुई कमजोर, गांधीनगर में सड़क में धंसी कार-Video

राज्य में इस साल बाढ़, तूफ़ान और भूस्खलन से जान गवानेवालों की संख्या 44 हो गई है.कामरूप, करीमगंज, तिनसुकिया, गोलाघाट, धेमाजी, माजुली, कछार, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, शिवसागर, कोकराझार और जोरहाट जिलों में कुल मिलाकर 2,62,186 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है. राज्य में धेमाजी जिला सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुआ है.