Sagar Road Accident : मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि उसी परिवार के एक सदस्य का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सागर से परसोरिया जा रही कार दमोह की तरफ से आ रहे आयशर से टकरा गयी, यह टक्कर इतनी तेज थी की कार के ऊपर ट्रक चढ़ गया. जिसे जेसीबी की मदद से उतारा गया और फिर कार के दरवाजे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. ये भी पढ़े :VIDEO: स्टंट कर रहे थे स्कूल से भागे नाबालिग, कार से महिला को मारी टक्कर, हादसे में मां की मौत, बच्ची घायल
देखें वीडियो :
MP में हुए इस भीषण सड़क हादसे ने CM Mohan को भी झकझोर कर रख दिया ! MP Tak #Sagar #SagarAccident #SagarNews pic.twitter.com/g51cyqcUjR
— MP Tak (@MPTakOfficial) August 3, 2024
हादसा दमोह मार्ग पर सानोधा तिराहे के पास का बताया जा रहा है. जिसमें परसोरिया गांव के निवासी संदेश जैन के परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है और कार का ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.