Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के थंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंग्किपट्टी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक एक सरकारी बस और प्राइवेट टेंपो वैन की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की पुष्टि थंजावुर जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम ने की है.
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा
हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुर्घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों के दृश्य देखे जा सकते हैं. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह भी पढ़े: Karnataka Road Accident: कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत
तमिलनाडु में बस और टेंपो वैन की टक्कर में 5 की मौत
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.
तेलंगाना में एक दिन पहले बड़ा हादसा
वहीं तेलंगाना में एक दिन पहले बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 6 की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सोलापुर की ओर जा रही SUV डिवाइडर पार कर गई और मुंबई से बल्लारी जा रही बस से जा भिड़ी.
मृतकों में तेलंगाना के गडवाल निवासी टी. भास्करन मलाकंथन, उनकी पत्नी पवित्रा टी.बी., बेटे अभिराम, बेटी ज्योत्सना, SUV चालक विकास शिवप्पा मखनी और बस चालक बसवराज राठोड़ कालगुटगी शामिल हैं. 10 वर्षीय प्रवीन तेज, जो भास्करन का बेटा है, गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है. जहां पर उसका इलाज जारी हैं













QuickLY