Five Cong MPs suspended from Lok Sabha: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा में कांग्रेस के 5 सांसद हुए सस्पेंड
Speaker OM Birla | Photo: ANI

नई दिल्ली:  बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ. हंगामा करने और चेयर का अपमान करने के आरोप में कांग्रेस के पांच सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया है. इससे पहले राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड किया गया था. जिन कांग्रेस सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, एस जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल हैं. राज्यसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए सस्पेंड.

इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया है. इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा लाया गया था, जिसे स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान भर्तृहरि महताब ने पारित किया. इस दौरान विपक्ष के सांसद लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखे गए.

शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए सस्पेंड 

क्या चाहता है विपक्ष

बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष गुस्से में है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहा है. विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह विस्तृत बयान दें तथा दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा कराई जाए. विपक्षी दलों की यह भी मांग है कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले व्यक्ति को पास दिलाने के लिए अनुशंसा करने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए.