Video: एक तो बिना टिकट एसी क्लास में सफ़र, ऊपर से TTE से बदतमीजी, महिला की हरकत देखकर आपको भी आएगा जमकर गुस्सा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रेन के एसी कोच में बकायदा सीट पर सो कर एक महिला जो की वकील का ड्रेस पहनकर है, उसको जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने कई देर तक टीटीई से बहस की और बदतमीजी की.
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रेन के एसी कोच में बकायदा सीट पर सो कर एक महिला जो की वकील का ड्रेस पहनकर है, उसको जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने कई देर तक टीटीई से बहस की और बदतमीजी की. इस वीडियो में आप देख सकते है की महिला से जब टीटीई मांगता है , तब ये महिला टिकट नहीं दिखाती , बल्कि टीटीई से उलझती है और उनको ही भला बुरा कहती है, महिला कहती तुम्हारे टॉयलेट इतने गंदे है, मैं महिला हूं केस कर दूंगी, तुम लोग लुटेरों हो, इस तरह की बातें महिला टीटीई से कहती है.
वीडियो में आप देख सकते है की रात का समय महिला की इस बहस के कारण आसपास के लोग भी जाग जाते है और महिला को समझाने का प्रयास करते है.लेकिन ये महिला किसी की भी बात नहीं मानती और जो इसके मन में आता है, वह ये महिला टीटीई को कहती है. इस पूरी घटना का टीटीई वीडियो भी बना रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद और महिला की हरकत देखने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा. ये भी पढ़े :Video: कालिंदी एक्सप्रेस में मारपीट, शख्स को यात्रियों ने ट्रेन से नीचे फेंका, कानपुर की घटना का वीडियो वायरल
महिला ने की ट्रेन में टीटीई से जमकर बदतमीजी
इस दौरान महिला टीटीई पर टिकट फाड़ने का आरोप भी लगाती है. टीटीई कहता है की अगर आपका टिकट फाड़ा गया है तो सीट नंबर बता दीजिए. इस दौरान टीटीई काफी सयंम से काम लेता है और लगातार महिला से टिकट की मांग करता है, लेकिन महिला टीटीई से काफी बदतमीजी करती है. इस महिला की इस हरकत के कारण बुगी में बैठे दुसरे यात्री भी परेशान हो जाते है. इस पूरी घटना से ये पता चलता है की महिला के पास टिकट ही नहीं था. टीटीई बार -बार कहता है ,' आप महिला होने का फायदा उठा रही है.
महिला को जब स्टेशन आने पर नीचे उतारा जाता है , तो ये महिला टीटीई पर हमला कर देती है. इस दौरान आरपीएफ पुलिस भी मौजूद होती है, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर खड़े रहता है. इस दौरान महिला नीचे उतारे जाने पर इतनी बौखला जाती है की , केस करने की धमकी भी देती है.
ये घटना किस ट्रेन की घटना है, इसके बारें में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस महिला को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.महिला पर सख्त कार्रवाई की मांग लोगों ने की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @DeepikaBhardwaj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.