UP: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार ने ली एक और बच्चे की जान, मरने वालों की संख्या हुई 51, कई अधिकारी सस्पेंड
फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से मचा कोहराम (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल बुखार (Fever) व डेंगू (Dengue) के प्रकोप से जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं मौतों का सिलसिला भी जारी है. मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मरीज एडमिट हो रहे हैं. फिरोजाबाद के सिएमओ (CMO) दिनेश कुमार प्रेमी (Dinesh Kumar Premi) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1 बच्चे की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51 हो गया है, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि आसपास पानी ना जमा होने दें. अगर पानी है तो उस पर काला तेल डाल दें. UP के फिरोजाबाद में डेंगू से मचा कोहराम, 6 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश, जिले में अब तक 44 लोगों की जा चुकी है जान

मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले में बुखार व डेंगू से पीड़ित लोगों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं जिला अधिकारी भी अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाकर व उपचार की समीक्षा कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आईएएस चर्चित गौड़ को नोडल अधिकारी बनाया है.

जिले के मुख्‍य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रशासन के अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज कुमार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इससे पहले जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार देर शाम को तीन चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.  जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चिकित्सक गिरीश श्रीवास्तव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई, डॉक्टर सौरव एवं लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी तरफ, सदर विधायक मनीष असीजा ने बुखार और डेंगू से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने का दावा कर रहे है. विधायक के अनुसार वह लगातार क्षेत्र में घूम कर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं और उनके परिवार में हुई मौतों की जानकारी जुटा रहे हैं.

वहीं, फिरोजाबाद जिले में डेंगू के कहर के बाद अब बलिया जिले में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है. बलिया जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने पिछले दस दिनों में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या पच्चीस फीसदी बढ़ने की बात कही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तन्मय कक्कड़ ने रविवार को बताया कि डेंगू-मलेरिया व बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिले में सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 140 रोगियों की जांच हो रही है, इसमें अधिकांश को टाइफाइड है.

उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग दो सप्ताह से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद शहर से लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों तक में जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और उन्होंने बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)