जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद (Lt Col Devender Anand) ने संवाददाताओं से कहा, "सुबह 7.45 बजे, पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर और केरनी सेक्टरों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया.
हमारे सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया." प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है. आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. इसमें लश्कर के चार आतंकी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना ने तोड़ी लश्कर-ए-तैयबा की कमर, मुठभेड़ में 4 आतंकियों को भेजा जहन्नुम- सर्च ऑपरेशन जारी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रखा है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी चल रही है.