VIDEO: हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित प्रिज्म पब में फायरिंग, कुख्यात चोर ने पुलिस टीम पर किया हमला; आरोपी गिरफ्तार
Representative Image Created Using AI

Hyderabad Prism Pub Firing: हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित प्रिज्म पब में शनिवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक कुख्यात अपराधी बट्टुला प्रभाकर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. साइबराबाद सीसीएस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन उसने अचानक अपनी पिस्तौल निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी. गोली एक कांस्टेबल वेंकटाराम रेड्डी के पैर में लगी, जबकि एक बाउंसर भी इस हमले में घायल हो गया. 26 वर्षीय प्रभाकर दो तेलुगु राज्यों में 100 से अधिक चोरी और लूटपाट के मामलों में वांछित था.

2022 में उसने पुलिस को चकमा देकर विशाखापट्टनम सेंट्रल जेल से भागने में सफलता पाई थी. कोर्ट से जेल ले जाते समय जब औपचारिकता के दौरान उसकी हथकड़ी खोली गई, तो वह भाग निकला.

ये भी पढें: Money, Sex and Murder: हैदराबाद के मेडचल में सनसनीखेज वारदात! सेक्स के लिए पैसे को लेकर हुआ विवाद, महिला की हत्या कर शव को पेट्रोल से जलाया

गाचीबोवली स्थित प्रिज्म पब में फायरिंग

प्रिज्म पब में दबिश, फिर मची भगदड़

पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा. तब से वह अंडरग्राउंड था और लगातार अपराध कर रहा था. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि प्रभाकर गाचीबोवली के प्रिज्म पब में मौजूद है. टीम ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं. भीड़भाड़ वाले पब में अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया.

आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रभाकर की गिरफ्तारी के साथ ही दो साल से चल रही उसकी फरारी खत्म हो गई है। पुलिस को चकमा देकर कई बार भागने वाला यह अपराधी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। अब उस पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमला करने जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।