Money, Sex and Murder: हैदराबाद के मेडचल में सनसनीखेज वारदात! सेक्स के लिए पैसे को लेकर हुआ विवाद, महिला की हत्या कर शव को पेट्रोल से जलाया

Hyderabad Shocker: हैदराबाद के मेडचल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मुनीराबाद गांव में 24 जनवरी को 45 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्थर काटने वाले मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का कारण पैसे को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है. पीड़िता बोधन की रहने वाली थी और पिछले छह महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी. वह कुशाईगुड़ा में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजारा कर रही थी. घटना वाले दिन वह अपने रिश्तेदार से मिलने मेदचल आई थी.

वहीं, 37 वर्षीय आरोपी व्यक्ति करीमनगर का निवासी है, उसने कथित तौर पर महिला से पैसे के बदले यौन संबंध बनाने के लिए राजी किया था.

ये भी पढें: Hussain Sagar Lake: हैदराबाद के हुसैन सागर झील में एक नाव में लगी आग, देखें VIDEO

सबूत मिटाने की कोशिश

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने पैसे को लेकर अधिक मांग की, जिस पर आरोपी को गुस्सा आ गया. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पेट्रोल खरीदा और शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. शव को अधजली हालत में एक अंडरपास के पास से बरामद किया गया था.

आरोपी की गिरफ्तारी

साइबराबाद पुलिस ने मामले की जांच तेजी से शुरू की. पीड़िता की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और लुकआउट नोटिस जारी किए. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है.

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर

चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291