
Hussain Sagar Lake: गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैदराबाद में हुसैन सागर झील में एक नाव में आग लग गई, आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाव में लगी आग को देखा जा सकता है. हालांकि राहत कार्य में लगे कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भारत माता फाउंडेशन की ओर से पीपुल्स प्लाजा मैदान में आयोजित भारत माता की महाआरती कार्यक्रम के तहत आतिशबाजी हो रही थी. इसी दौरान हुसैन सागर में आतिशबाजी के कारण नाव में आग लग गई. यह भी पढ़े: Fire at Maha Kumbh Mela: सेक्टर 19 के बाद, अब गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग! दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान (Watch Video)
हुसैन सागर झील में एक नाव में लगी आग
#WATCH | Hyderabad, Telangana | A boat catches fire in Hussain Sagar Lake. More details awaited. pic.twitter.com/5Qg1VoYdOj
— ANI (@ANI) January 26, 2025
जानकारी के मुताबिक आग लगने के दौरान नव में कुछ लोग सवार थे. लेकिन नाव में जैसे ही आग लगी, नाव पर सवार लोग तुरंत हुसैन सागर में कूद गए और वे पास में ही एक अन्य खाली नाव पर चढ़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए.