Bihar: भागलपुर के एक घर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत, माता-पिता झुलसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

भागलपुर (बिहार), 30 मार्च : भागलपुर जिले (Bhagalpur District) के परशुरामपुर गांव में सोमवार रात एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और उन्हें बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता बुरी तरह झुलस गए. कहलगांव के अनुमंडल अधिकारी सुजय कुमार सिंह (Sujay Kumar Singh) ने मंगलवार को बताया कि अधिकारियों को घटनास्थल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों में लालमुनि मंडल का पांच साल का बेटा सूरज कुमार, तीन साल की बेटी प्रीति और एक साल की बेटी नैना कुमारी शामिल हैं. आग की चपेट में आने से झुलसे लालमुनि और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: 60 वर्षीय वृद्ध महिला ने घर के बाहर होली खेलने से किया मना तो बदमाशों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी रेशू कृष्णा ने बताया कि खाना पकाते समय लालमुनि के घर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से उसके तीन बच्चों की मौत हो गई.