Bilaspur Video: बिलासपुर के लोहर्सी में आंगनवाड़ी सहायिका और युवती के बीच हुई जमकर मारपीट, सामग्री वितरण को लेकर हुआ विवाद, बच्चों के सामने एक दूसरे से भिड़ी
Credit-(X,@RSiyali68178)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा एक युवती से की गई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह शर्मनाक घटना मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत लोहर्सी के आश्रित ग्राम फोदीपाली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की है, जहां रेडी-टू-ईट सामग्री वितरण के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि सहायिका ने युवती को सरेआम पीट डाला. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से इस तरह के आंगनवाड़ी और स्कूलों में मारपीट के वीडियो सामने आएं थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के सामने ही सहायिका और युवती में मारपीट हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @RSiyali68178 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मथुरा जिले में आंगनवाड़ी में भिड़ी सहायिका और टीचर, स्कूल के बच्चों की तरह एक दूसरे के बाल पकड़कर जमकर की मारपीट, वीडियो आया सामने

आंगनवाड़ी सहायिका ने युवती के साथ की मारपीट

क्या है पूरा मामला?

घटना उस समय हुई जब पीड़ित युवती RTE सामग्री लेने केंद्र पर पहुंची थी. किसी बात को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका से कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि सहायिका ने युवती को मारना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ग्रामीण ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया.

वीडियो में दिखी गाली गलौच और हाथापाई

वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी सहायिका न सिर्फ युवती से हाथापाई करते बल्कि अपशब्दों का प्रयोग करते भी साफ तौर पर नजर आ रही है.इस वीडियो ने प्रशासन को भी हरकत में ला दिया है. मस्तूरी ब्लॉक परियोजना अधिकारी ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

पुराना आपसी विवाद भी हो सकता है कारण

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह विवाद सिर्फ रेडी-टू-ईट सामग्री तक सीमित नहीं था, बल्कि दोनों पक्षों के बीच पहले से किसी व्यक्तिगत विवाद की संभावना भी जताई जा रही है.हालांकि प्रशासन की ओर से इस पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की गई है.फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि सहायिका को तुरंत निलंबित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.