VIDEO: भोपाल के जहांगीराबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, हाथों में तलवारें लेकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग घायल, पुलिस फ़ोर्स तैनात
भोपाल के जहांगीराबाद के पुरानी गल्ली मंडी में दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों की ओर से तलवारें लहराई गई.
भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के जहांगीराबाद के पुरानी गल्ली मंडी में दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों की ओर से तलवारें लहराई गई. इसके साथ ही डंडो और पथराव भी किया गया. जिसमें 6 लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी भयावह है.
इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है की पहले कुछ युवकों में मारपीट हुई और इसके दो दिन बाद कुछ युवकों ने दूसरो के घरों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके कारण दुसरे पक्ष के लोग भी सड़को पर डंडे और तलवारें लेकर पहुंच गए.पत्थरबाजी की घटना के दौरान लोग हाथों में तलवार लिए हुए थे. ये भी पढ़े:VIDEO: भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद! रंजिश के चलते थार गाड़ी में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सीसीटीवी आया सामने
भोपाल में दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष
तलवार और डंडे लेकर पथराव कर रहे लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने एक महिला को डंडे से बुरी तरह जख्मी कर दिया. लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दंगाई रुके नहीं. मारपीट में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @charming_mutant नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पुलिस के मुताबिक़ घटना की शुरुवात
दरअसल, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी में 2 दिन पहले को तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में जहांगीराबाद थाने में 5 आरोपियों पर मामला दर्ज कराया गया था. थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इस घटना के 2 आरोपी फरार चल रहे थे.
पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र
मंगलवार को फरार 2 आरोपियों को लेकर फिर से विवाद की स्थिति बनने के बाद अचानक दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया.घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. भारी पुलिस बल तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. ताकि किसी भी अनुचित स्थिति को रोका जा सके. वहीं दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हुए. उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.