Video: ग्वालियर के मोठं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोतवाल मोठं थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मोठं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि को इस दौरान पीटा गया.

Credit-(Twitter-X)

ग्वालियर,मध्यप्रदेश: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्वालियर जिले के  कोतवाली मोठं थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मोठं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि को इस दौरान पीटा गया. इस मारपीट में तीन लोगों गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है.जानकारी के मुताबिक़ लोग विसर्जन के लिए देवी की प्रतिमाएं लेकर जा रहे थे. देवी की एक प्रतिमा के साथ मोठं नगर पंचायत के चेयरमैन के प्रतिनिधि देवेंद्र गोसाई भी शामिल हुए थे. जुलुस जैसे ही दुसरे इलाके में पहुंचा तो वहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और इसके बाद ये विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लात और घुसे बरसाएं गए. ये भी पढ़े:Video: ये कैसी पुलिस! बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला को स्टेशन इंचार्ज ने दिया धक्का, ग्वालियर का वीडियो वायरल

ग्वालियर जिले में मारपीट 

इस समय देवेंद्र गोसाई के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट में गोसाई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. इस घटना के बाद दोनों पार्टियों की ओर से एक दुसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

 

Share Now

\