VIDEO: प्रॉपर्टी के विवाद में दो डॉक्टर भाईयों के बीच जमकर मारपीट, बिलासपुर के KIMS हॉस्पिटल में जमकर हुआ दंगल
Credit-(X,@news36live)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: प्रॉपर्टी परिवारों में और सगे भाईयों में भी विवाद खड़ा कर सकती है. बिलासपुर में ये बात सही साबित हुई है. किम्स हॉस्पिटल पर उत्तराधिकार को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों भाई हॉस्पिटल के अंदर ही एक दूसरे को पटककर मारपीट कर रहे है.

इन दोनों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है की मामला अब कोर्ट में है और बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मारपीट की. बड़े भाई ने अचानक छोटे भाई को नीचे जमीन पर पटक दिया और उसका गला दबाने लगा. बीच बचाव करने के लिए कुछ कर्मचारी आएं, लेकिन वे इसे रोक  नहीं पाएं. इस घटना के बाद दोनों सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. ये भी पढ़े:VIDEO: स्वास्थ के साथ खिलवाड़! बिलासपुर में भर्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान की खाने की प्लेट में जिंदा इल्ली, वीडियो वायरल

डॉक्टर भाईयों के बीच मारपीट 

दरअसल बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मगरपारा में किम्स अस्पताल स्थित है. इस अस्पताल के मालिक डॉक्टर वाई आर कृष्णा की मौत के बाद उनके वारिसों में करोड़ों के अस्पताल पर मालिकाना हक का विवाद चल रहा है. स्वर्गीय डॉक्टर वाई आर कृष्णा के दोनों बेटे डॉ. राजशेखर और डॉक्टर रवि शेखर डॉक्टर है. बड़े भाई डॉ राजशेखर ऑर्थोपैडिक सर्जन है तो वही उनके छोटे भाई डॉ. रवि शेखर न्यूरोसर्जन है.

दोनों भाइयों में अस्पताल पर मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.इस विवाद में दिवंगत डॉक्टर वाई आर कृष्णा की पत्नी अपने छोटे बेटे रवि शेखर की तरफ है. दोनों भाइयों के बीच  संपत्ति का विवाद अदालत में चल रहा है.विवाद के चलते पहले में भी मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा था और एफआईआर हुई थी. अब एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है.