पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस भारत भेजने की मांग उठने लगी है. पाक नेता जुल्फिकार भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो (Fatima bhutto) ने मांग किया है. उन्होंने भारतीय पायलट की रिहाई के लिए ट्वीट कर लिखा है कि मैं और मेरे साथ पाकिस्तान के कई युवा हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार पायलट को भारत वापस भेंज दें. उन्होंने लिखा कि मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर हमें यह कदम उठान चाहिए.
बता दें कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में आकर बमबारी किया था. जिसका करारा जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना पाक के एक फाइटर विमान को भी ध्वस्त कर दिया. लेकिन इस हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने एक पायलट को पकड़ लिया, जिसके बाद से अब उस पायलट को छुड़ाने के लिए पाक में मुहीम शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान अपने ही घायल पायलट को समझ बैठा IAF का जवान, अब दुनिया हंस रही है
I and many other young Pakistanis have called upon our country to release the captured Indian pilot as a gesture of our commitment to peace, humanity and dignity. My piece in @nytimes https://t.co/Vmd7EWlDvX
— fatima bhutto (@fbhutto) February 27, 2019
गौरतलब हो कि भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए 27 फरवरी की सुबह पाक की वायुसेना ने सीमा में आकर आतंकियों की मौत का बदला सेना से लेने गलती किया. जिसका करारा जवाब इंडियन एयरफोर्स ने दिया और एक पाक सेना की विमान को मार गिराया. लेकिन जिसके बाद पाक ने दावा कि उसने IAF के दो पायलट को पकड़ा है. लेकिन यहां भी पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई क्योंकि उन्होंने अपने घायल पायलट को भारत का बताया था.