नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह दिल्ली भी इस महामारी की चपेट में हैं. दिल्ली में भी महाराष्ट्र गुजरात के तरफ बड़े पैमाने पर कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी लेकर दिल्ली सरकार परेशान हैं कि इस महामारी को वह कैसे रोके. क्योंकि हर दिन रोज की अपेक्षा दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) लोगों के लिए 4 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद (Mukarram Ahmed) ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने आने को लेकर अपील की गई थी. इसके बाद भी लोग नमाज के लिए मस्जिद में आ रहे हैं. ऐसे में मस्जिद के को 4 जुलाई तक के लिए बंद किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि वे अपने घर पर ही इबादत करें. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत के मामलों को लेकर भ्रम: सरकार के आंकड़े अस्पतालों के आंकड़ों से भिन्न
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद 4 जुलाई तक लिए बंद:
The mosque will stay closed till July 4, as #COVID19 cases are on the rise in Delhi. Despite regular appeals by the mosque that senior citizens & kids should not come to the mosque, they are coming. Offer prayers at home: Mufti Mukarram Ahmed, Shahi Imam of Fatehpuri Masjid pic.twitter.com/b3j14aktpW
— ANI (@ANI) June 12, 2020
दरअसल देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद भारत सरकार ने के बड़ा फैसला लेंते हुए धार्मिक स्थलों में मंदिर,मस्जीद, गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थलों को खास गाइड लाइन के बाद खोलने को लेकर आदेश दिया था. जिसके बाद सेस ही लगभग सभी राज्यों में धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना में मामले 35 हजार को चुने को जारी हैं. वहीं इस महामारी से अब तक दिल्ली में 12,731 लोग ठीक हुए हैं और करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वही पूरे देश में अब तक कोविड-19 के 297535 मामले पाए जा चुके हैं तो इस महामारी से देश में अब तक 8498 लोगों की जान जा चुकी है .