Farmers Protest: प्रोटेस्ट साइट पर बिजली काटे जाने पर ऊर्जा मंत्री बोले- क्या प्रदर्शनकारियों ने लीगल कनेक्शन लिया था?
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का विरोध प्रदर्शन 2 महीने से अधिक समय से जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने की बात कर रही हैं. इस बीच सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के बिजली का कनेक्शन काट दिया है. इसके बाद से विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली काटकर किसानों को परेशान कर रही है.

पूरे मामले में अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने सवाल किया है कि, इन प्रदर्शनकारियों ने कोई कनेक्शन लिया था? ऊर्जा मंत्री ने कहा कहा, क्या इन प्रदर्शनकारियों ने कोई लीगल कनेक्शन लिया? अगर नहीं, तो वे बिजली चोरी कर रहे थे और बिजली चोरी एक अपराध है. इसलिए अगर पुलिस ने इसे काट दिया, तो उन्होंने यह कानून को बनाए रखने के लिए किया. बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है. Farmers Protest: किसान आंदोलन लंबा खिंचने से BJP की बढ़ रही चिंता.

बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कैसे किया? 

ऊर्जा मंत्री ने आंदोलनकारियों की बिजली काटने के सवाल पर कहा कि कनेक्शन कब लिया. कनेक्शन कैसे लिया? ऊर्जा मंत्री ने पूछा कनेक्शन टेंपरेरी था या परमानेंट, इसकी डिटेल दें. हम कार्रवाई करेंगे. ऊर्जा मंत्री ने साथ ही कहा कि अगर कनेक्शन नहीं लिया है तो फिर उन्होंने बिजली का उपभोग कैसे किया? बिजली की चोरी कानूनन अपराध है.

ऊर्जा मंत्री ने कृषि कानूनों पर सवाल किया कि प्रदर्शनकारी ये बता दें कि तीनों कृषि कानूनों मे क्या गलत है? अगर वाकई कुछ गलत है तो सिर्फ दो-ढाई राज्यों से ही कथित आंदोलनकारी क्यों आ रहे हैं?