नई दिल्ली, 13 दिसंबर: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार 18वें दिन भी जारी है. किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाएं. यही कारण है कि किसान नेता और सरकार के बीच बात नहीं बन पा रही है, जिसकी वजह से किसान (Farmers) अब भी अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं.
किसानों के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पंजाब (Punjab) समेत कई राज्यों के युवा किसान उनकी मदद भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गाजीपुर में 16 दिन से धरने पर बैठे हुए किसानों को दो जुड़वा भाइयों ने गर्म कपड़े बांटे. इन दोनों जुड़वा भाइयों में से करमवीर ने इस दौरान कहा, 'सड़कों पर कौन रहता चाहता है? ये संघर्ष का वक्त है. मैं मोदी जी का फैन हूं, मुझे पक्का यकीन है कि वो समझेंगे की देश किसानों के बिना तरक्की नहीं कर सकता है.'
Delhi: Twin brothers from Punjab distribute warm clothes to protesters at Ghazipur as protest enters day 16 here.
One of them Karanveer says,"Who likes to be on streets? It's time for struggle. I'm fan of Modi ji,I'm sure he'll understand country can't progress without farmers." pic.twitter.com/aWxNTQcd48
— ANI (@ANI) December 13, 2020
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान संगठन ने चिल्ला बार्डर पर धरना खत्म करने का किया फैसला, फिर से खुलेंगी सड़के
गौरतलब हो कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. उसके साथ ही एक बात और साफ है कि किसानों का आंदोलन अब और लंबा खींचने वाला है.
वहीं किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. किसानों के साथ कांग्रेस, सपा, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.