Farmers' Protest: एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र! हरियाणा के कई जिलों में कल तक मोबाइल इंटरनेट, बल्क SMS पर लगी रोक
एमएसपी की मांग को लेकर किसान दिल्ली की तरफ कुच कर रहे है. किसानोंके आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी यानी कल तक निलंबित कर दी गई.
Farmers' Protest: एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के को देखते हुए अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा सहित सात जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी यानी कल तक निलंबित कर दी गई. हरियाणा सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी हुआ.
वहीं किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह से सील होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों और डायवर्जन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. मंगलवार को हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा और हरियाणा के जींद जिले में किसानों की पुलिस के साथ झड़प के बाद दिल्ली में टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसानों का दिल्ली मार्च पर उच्च न्यायालय ने हरियाणा, पंजाब और केंद्र को नोटिस जारी किये
हरियाणा के कई जिलों में मोबाइल नेटवर्क पर रोक:
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार एहतियात के तौर पर कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. ताकि किसान आदोलन ना भड़के. क्योंकि किसानों का अन्दोलना सरकार के खिलाफ उग्र होते जा रहा है. उनका कहना है कि वे अब अपनी मांगे पूरी होने के बाद बाद ही उनका आंदोलन ख़त्म होगा.