Farmers Protest: दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी, प्रदर्शनकारी ने कहा-तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से अपना बचाव कर रहे हैं
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत इस मसले पर हुई है. अगले दौर की बातचीत कल याने सोमवार को होने जा रही है. दिल्ली में ठंड के बीच मौसम ने करवट ली है. दिल्ली में ठंड और बारिश होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं.
नई दिल्ली, 3 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) राजधानी दिल्ली में जारी है. केंद्र (Modi Govt) के साथ कई दौर की बातचीत इस मसले पर हुई है. अगले दौर की बातचीत कल याने सोमवार को होने जा रही है. दिल्ली में ठंड के बीच मौसम ने करवट ली है. दिल्ली में ठंड और बारिश (Delhi Rains) होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं.
बता दें कि गाजीपुर (दिल्ली-यूपी) बॉर्डर पर ठंड और बारिश के बीच किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों की तरफ दबाव बनाने की कवायद शुरू, 23 जनवरी को राजभवन तक निकालेंगे मार्च तो 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर किसान परेड की घोषणा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत कल दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रही है. इससे पहले हुई बैठक में केंद्र ने किसानों की चार में से दो मांगें मान ली है. यही कारण है कि इस बार सकारात्मक बातचीत होने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि किसानों की तरफ से केंद्र पर दबाव बनाने की कवायद शनिवार से ही शुरू है.