Farmers Protest: किसानों की तरफ दबाव बनाने की कवायद शुरू, 23 जनवरी को राजभवन तक निकालेंगे मार्च तो 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर किसान परेड की घोषणा 
किसानों का विरोध प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र के साथ किसानों की बातचीत 4 जनवरी को होनी है. इससे पहले किसानों की तरफ से केंद्र पर दबाब बनाने की कोशिश शुरू हो गई है. इसी बीच किसान संगठनों ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को ट्रैक्टर किसान परेड का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 23 जनवरी के दिन राज्यपाल भवन तक मार्च निकाला जाएगा.

बता दें कि केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता सोमवार यानि चार जनवरी को होने जा रही है. इससे पहले किसानों का यह फैसला दबाब बनाने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है. ट्रैक्टर किसान परेड और 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन तक राज्यपाल भवन तक मार्च निकालने की जानकारी किसान नेता दर्शन पाल ने दी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: दिल्ली में ठंड के कोहराम के बावजूद टस से मस ना हुए किसान, राजधानी के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके किसानों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. किसानों की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि जब तक केंद्र की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा वह यहां से पीछे नहीं हटने वाले हैं. केंद्र के साथ इससे पहले हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही है. सरकार ने किसानों की चार में से दो मांगे मान ली है.