नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र के साथ किसानों की बातचीत 4 जनवरी को होनी है. इससे पहले किसानों की तरफ से केंद्र पर दबाब बनाने की कोशिश शुरू हो गई है. इसी बीच किसान संगठनों ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को ट्रैक्टर किसान परेड का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 23 जनवरी के दिन राज्यपाल भवन तक मार्च निकाला जाएगा.
बता दें कि केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता सोमवार यानि चार जनवरी को होने जा रही है. इससे पहले किसानों का यह फैसला दबाब बनाने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है. ट्रैक्टर किसान परेड और 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन तक राज्यपाल भवन तक मार्च निकालने की जानकारी किसान नेता दर्शन पाल ने दी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: दिल्ली में ठंड के कोहराम के बावजूद टस से मस ना हुए किसान, राजधानी के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
ANI का ट्वीट-
On 23rd January, we will hold marches towards Governors' Houses in different States, and 'tractor Kisan Parade' will be held on 26th January in Delhi: Krantikari Kisan Union President Darshan Pal#FarmLaws pic.twitter.com/y9h3oPmL0Z
— ANI (@ANI) January 2, 2021
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके किसानों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. किसानों की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि जब तक केंद्र की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा वह यहां से पीछे नहीं हटने वाले हैं. केंद्र के साथ इससे पहले हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही है. सरकार ने किसानों की चार में से दो मांगे मान ली है.