Mancherial District Fight Video: मीटिंग में हुआ अधिकारियों के साथ विवाद, किसानों ने जमकर की चप्पलों से पिटाई, तेलंगाना के मंचेरियल का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@TeluguScribe)

मंचेरियल, तेलंगाना: तेलंगाना के मंचेरियल ज़िले में शुक्रवार को आयोजित भू भारती सम्मेलन उस वक्त विवादों में आ गया जब दो किसानों ने एक ज़मीन विवाद के चलते अफसरों पर चप्पल से हमला कर दिया.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.चंद्रवेली मंडल केंद्र में चल रहे सम्मेलन के दौरान दो किसान राजू और रमेश किसी ज़मीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. जब अधिकारी उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, तब गुस्से में आए किसानों ने अधिकारियों को ही चप्पल से पीटना शुरू कर दिया.एक किसान ने तो बर्तन से भी अधिकारी पर वार किया. स्थिति को संभालने के लिए एक अधिकारी ने सेंटर का दरवाज़ा बंद कर दिया.

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TeluguScribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Fight Between Two Women Over Bus Seat: तेलंगाना में बस की सीट को लेकर दो महिलाओं में झड़प, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़- VIDEO

किसानों ने अधिकारियों को चप्पल से पीटा

पुलिस अधिकारी पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

इसी सप्ताह नज़दीकी निर्मल जिले के खानापुर मंडल में भी एक विवादित घटना हुई थी. एक वीडियो में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचंदर एक बुज़ुर्ग किसान, अलेप्पु वेंकट, को केंद्र से जबरन घसीटते हुए नजर आए. वेंकट किसी शिकायत को लेकर आए थे और तहसीलदार से बहस के बाद उन्हें पुलिस के ज़रिए बाहर निकलवा दिया गया. इस घटना को लेकर राज्य में विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

किसानों में गुस्सा

इन दोनों घटनाओं के बाद किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, विपक्षी दलों ने इन घटनाओं को लेकर सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. खासतौर पर अधिकारियों और पुलिस द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी

मंचेरियल की घटना के वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, लोगों की मांग है कि किसानों पर हमले और अधिकारियों के अमर्यादित व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे ऐसे हालात न बनें.